Menu
blogid : 249 postid : 679789

तेरा क्या होगा कालिया

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

‘तेरा क्या होगा कालिया’ यह डायलॉग आज भी लोगों के जेहन में बसा हुआ है और यही डायलॉग क्यों ? ‘कितने आदमी थे कालिया’, ‘बसंती इन कुत्तों के आगे मत नाचना’ जैसे तमाम तरह के शोले फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों को याद हैं.


शोले फिल्म के इन्हीं डायलॉग के कारण यह फिल्म पांच साल तक सिनेमाघरों में लगी रही थी और अब एक बार फिर से यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. कल 3 जनवरी को शोले फिल्म थ्री डी वर्जन में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म शोले भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर साबित हुई. फिल्म में धर्मेद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी.


फिल्म शोले का थ्री डी वर्जन पेश करने वाली कंपनी पेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष जयंतीलाल गड़ा ने कहा कि ‘फिल्म शोले से मुझे बेहद लगाव है. साल 1975 में जब यह फिल्म रिलीज हुई, तो उसके संवादों को टिकट बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता था और पांच साल तक यह फिल्म हाउसफुल चली इसलिए मैंने 1995 से लेकर अब तक शोले से जुड़े कई अधिकार खरीद लिए हैं’.शोले फिल्म के कई ऐसे सीन हैं जो आज भी याद किए जाते हैं. दर्शकों को उम्मीद है कि शोले फिल्म के थ्री डी वर्जन में भी इन तमाम सीन को देखने में आनंद आएगा.


• वीरू का पानी की टंकी से आत्महत्या का ड्रामा
• जय का वीरू के लिए मौसीजी से बसंती का हाथ माँगना

• हेलेन का महबूबा महबूबा गाना


ना प्रेमिका का साथ मिला और ना पत्नी का प्यार


सलीम-जावेद की जोड़ी ने संवादों में रचनात्मक काम किया है. उनमें से कुछ प्रसिद्ध है:


• ‘अरे ओ सांभा, कितने आदमी थे?”.
• ‘इतना सन्नाटा क्यूं है भाई’
• ‘बहुत याराना लगता है, एह’?
• ‘इतना सन्नाटा क्यू है भाई’
• ‘तुम्हारा नाम क्या है बसंती’?
• ‘साला नौटंकी, घड़ी घड़ी ड्रामा करता है’


‘इश्क होता नहीं सभी के लिए’

अगर बेवफा तुझको पहचान जाते

सुजैन को दिखती है किसी और की आंखों में मोहब्बत


sholay 3d movie

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh