Menu
blogid : 249 postid : 882

क्या सुपर कूल हैं हम: फिल्म समीक्षा

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

kyaa super kool hain hum 3Kya Super Kool Hain Hum

फिल्मों में काम कर रहे आजकल के निर्माता निर्देशक यह भलीभांति समझ चुके हैं कि यदि स्क्रिप्ट और कहानी दमदार न हो तो भी फिल्मों को सेक्स और कॉमेडी का पुट डालकर चलाया जा सकता है. सीरियल की तरह फिल्मों के नब्ज को पकड़ चुकी निर्माता-निर्देशक एकता कपूर भी यह बात समझ चुकी हैं तभी तो वह ‘डर्टी पिक्चर’ के बाद ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ लेकर आई हैं जो एक एडल्ट फिल्म है.



Kya Super Kool Hain Hum

बैनर: एएलटी एंटरटेनमेंट, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड

निर्माता: एकता कपूर

निर्देशक: सचिन यार्डी

संगीत: सचिन-जिगर, शंकर-एहसान-लॉय

कलाकार: तुषार कपूर, रितेश देशमुख, नेहा शर्मा, सारा जेन डायस, अनुपम खेर, चंकी पांडे


Kyaa Super Kool Hain Hum : Movie Story क्या सुपरकूल हैं हम की कहानी

सिड (रितेश देशमुख) और आदि (तुषार कपूर) बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने एक बड़ा आदमी बनने का ख्वाब देखा है. सिड जहां अभिनेता बनना चाहता है तो वहीं आदि डीजे बनना चाहता है लेकिन दोनों की किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर है. सिड एक टेलीशॉपिंग नेटवर्क के विज्ञापनों का अभिनेता है तो वहीं आदि को सिर्फ उम्रदराज लोगों की बर्थडे पार्टी में बुलाया जाता है. यह दोनों अपनी हालात का जिम्मेदार किस्मत को मानते हैं.


सिमरन (नेहा शर्मा) नामक लड़की से आदि की मुलाकात क्या होती है, उसकी तो किस्मत ही जाग जाती है. उसे काम मिलने लगता है. वह सिमरन को अपनी लेडी मानने लगता है और उससे शादी करना चाहता है. वह सिमरन को प्रपोज करने ही वाला होता है कि उसकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है. इसके बाद शुरू होता है ड्रामे का असली सीन जिसमें है मौज-मस्ती और खूब सारा धमाल.


Kya Super Kool Hain Hum Movie Review : फिल्म की समीक्षा

क्या कूल हैं हम का सीक्वल है क्या सुपरकूल हैं हम. इसके नाम से पता चलता है कि फिल्म के अंदर संवाद और जेस्चर को बिलकुल कूल अंदाज में पेश किया गया है. इसमें एडल्ट कॉमेडी के लिए जरूरी नटखट व्यवहार, द्विअर्थी संवाद, यौन उत्कंठा बढ़ाने के हंसी-मजाक और अश्लील दृश्य फिल्म में भरे गए हैं जिसे देखकर यही पता चलता है कि निर्देशक का उद्देश्य किसी भी तरह से दर्शकों को हंसाना है. फिल्म रीतेश देखमुख और तुषार कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है और इन्हीं को ध्यान में रखकर फिल्म की रुपरेखा तैयार की गई है. नेहा शर्मा और सारा जेन डायस की भूमिकाएं दोनों नायकों के साथ दर्शकों की उत्तेजना बनाए रखने की हैं. उन्हें वैसे ही दृश्य और कपड़े दिए गए हैं.

अगर संगीत की बात की जाए तो निरर्थक शब्दों को तेज धुनों के साथ पेश करके संगीत में रोमांच पैदा करने की कोशिश की गई है जिसे दोनों मुख्य कलाकार बेशर्मी के साथ पर्दे पर नृत्य की अदाओं में जाहिर करते हैं.

क्या सुपर कूल हैं हम में स्तरीय कामेडी की उम्मीद करना फिजूल है. फूहड़ता और द्विअर्थी संवादों की झड़ी लगी रहती है. फिल्म के दो नायकों से बात नहीं बनती तो 3जी बाबा के रूप में चंकी पांडे और सनकी बिजनेसमैन मार्लो के रूप में अनुपम खेर को लाया जाता है. कुल मिलाकर कहा जाए तो यह फिल्म एकता कपूर की सोच के तर्ज पर बनाया गया है जो मानती हैं कि फिल्म को केवल तीन चीजों से चलाया जा सकता है इंटरटेनमेंट, इंटरटेनमेंट और इंटरटेनमेंट.


Kyaa Super Kool Hain Hum is a bollywood Comedy movie. Kyaa Super Kool Hain Hum will release on July 27, 2012. Kyaa Super Kool Hain Hum is directed by Sachin Yardi. Kyaa Super Kool Hain Hum is produced by Ekta Kapoor. Kyaa Super Kool Hain Hum star cast includes Tusshar Kapoor, Riteish Deshmukh, Angela Jonsson, Neha Sharma, Sarah Jane Dias, Chunky Pandey, Kyaa Super Kool Hain Hum in Hind, kya super kool hain hum movie review


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh