Menu
blogid : 249 postid : 543

थैंक्यू (फिल्म समीक्षा)

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments


निर्माता : रॉनी स्क्रूवाला ,ट्विंकल खन्ना
निर्देशक : अनीस बज्मी
कलाकार : अक्षय कुमार, बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, इरफान खान, सोनम कपूर, सेलिना जेटली, रिमी सेन, मलिका शेरावत
संगीत : प्रीतम चक्रवर्ती
रिलीज डेट : 8 अप्रैल 2011

कॉमेडी

रेटिंग : *1/2 स्टार

थैंक्यू है एक टाइमपास कॉमेडी, जिसमें अच्छे कलाकारों का जमावड़ा तो है परन्तु पठकथा इतनी कमजोर है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस में औंधे मुह आ गिरी है. तभी कहा जाता है कि कॉमेडी फिल्म बनाना तो आसान है लेकिन कॉमेडी के द्वारा हसाना मुश्किल.

फिल्म की कहानी

वास्तव में थैंक्यू नो एंट्री और का रूपांतर है. फिल्म की कहानी की अवधारणा नो एंट्री जैसी ही है. तीन बेवफ़ा पतियों को रास्ते में लाने के लिए अक्षय कुमार हीरो बनकर सामने आते है.

थैंक यू में तीन दोस्त हैं, उनकी फितरत में फ्लर्टिग है. मौका मिलते ही वे दूसरी लड़कियों के चक्कर में पड़ जाते हैं. परन्तु बीवियों से बचने के लिए वह झूठ पर झूठ बोलते जाते हैं. तभी बीवियों को अपने पतियों पर शक हो जाता है. तभी फिल्म में इंट्री होती है किसान (अक्षय कुमार) की जो अपने टेढ़े – मेढे हथकंडों के सहारे सभी को रस्ते पर ले आता है.

फिल्म में नया कुछ नहीं है, पुरानी कहानी, बेकार निर्देशन और खराब अभिनय. फिल्म में पुरुष किरदारों की बहुलता है. लेकिन उनमें भी किसी को अपना अभिनय दिखाने को नहीं मिलता.

थैंक्यू देखने के बाद शायद आपके मूह से थैंक्यू का शब्द भी न निकले.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh