Menu
blogid : 249 postid : 128

राजनीतिक बिसात की चालें

Entertainment Blog
Entertainment Blog
  • 217 Posts
  • 243 Comments

मुख्य कलाकार : अजय देवगन, नाना पाटेकर, रणबीर कपूर, नसीरुद्दीन शाह, अर्जुन रामपाल, कट्रीना कैफ, मनोज बाजपेयी

निर्देशक : प्रकाश झा

तकनीकी टीम : प्रकाश झा
[videofile] http://mvp.marcellus.tv/player/1/player/waPlayer.swf?VideoID=http://cdn.marcellus.tv/2962/flv/3040104390514201018110.flv::thumb=http://cdn.marcellus.tv/2962/thumbs/&Style=4850′ type=’application/x-shockwave-flash[/videofile]
भारत देश के किसी हिंदी प्रांत की राजधानी में प्रताप परिवार रहता है। इस परिवार के सदस्य राष्ट्रवादी पार्टी के सक्रिय नेता हैं। पिछले पच्चीस वर्षो से उनकी पार्टी सत्ता में है। अब इस परिवार में प्रांत के नेतृत्व को लेकर पारिवारिक अंर्तकलह चल रहा है। भानुप्रताप के अचानक बीमार होने और बिस्तर पर कैद हो जाने से सत्ता की बागडोर केलिए हड़कंप मचता है। एक तरफ भानु प्रताप के बेटे वीरेन्द्र प्रताप की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं हैं तो दूसरी तरफ भानुप्रताप के छोटे भाई चंद्र प्रताप को मिला नेतृत्व और उनके बेटे पृथ्वी और समर की कशमकश है। बीच में बृजलाल और सूरज कुमार जैसे उत्प्रेरक हैं। प्रकाश झा ने राजनीति के लिए दमदार किरदार चुने हैं। राजनीतिक बिसात पर उनकी चालों से खून-खराबा होता है। एक ही तर्क और सिद्धांत है कि जीत के लिए जरूरी है कि दुश्मन जीवित न रहे।

पूरा रीव्यूज पढ़ने के लिए यहॉ दबाएं

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Gopal bannaCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh